SSC CGL की तैयारी सिर्फ़ 6 महीनो मे: – दोस्तों आज हम आपको एसएससी CGL के बारे में बताएंगे की एसएससी CGL की की परीक्षा में पास होने के किस तरह तैयारी करनी चाहिए, आपको किस तरह कड़ी मेहनत करनी चाहिए, एसएससी CGL में क्या पैटर्न होता है, एसएससी में क्या क्या विषय होते है हर विषय की तैयारी कैसे करनी है. नौकरी पाने की चाह लगभग हर किसी की होती है। इसके लिए लाखों-करोंड़ों की संख्या में विद्यार्थी कोचिंग ले रहे हैं। हालांकि जो कोचिंग नहीं कर रहे वह भी इसके बारे में जानकारी रखना चाहते हैं। इसलिए हम आपको बताएंगे कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) से जुड़ी पूरी जानकारी।
लेकिन ये सब करने से पहले अभ्यर्थी के लिया ये महत्वपूर्ण होता है की उसका लक्ष्य क्या है ,उसकी रूचि किस फिल्ड में बिना लक्ष्य के आप कुछ नहीं कर सकते, आप की रूचि दूसरे फिल्ड में और आप तैयारी अलग कर रहे हो तो आप कभी सफल नहीं हो सकते,आप को अपने पर विश्वास होना चाहिए की आप इस में परिपूर्ण हो और आप की उस में लग्न होनी चाहिए की आप ये विश्वास के साथ कर सकते हो और उसमे सफल हो सकते तो Click Here – SSC CHSL Bharti 2017
जाने कैसे करे एसएससी की तैयारी सिर्फ़ 6 महीनो मे
दोस्तों आप को बता दे की जिन अभ्यर्थीयो ने एसएससी CGL के लिए आवेदन किया था उनके लिए ख़ुशी की बात है की एसएससी बोर्ड ने CGL परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है एसएससी बोर्ड के कलेंडर के अनुसार परीक्षा ०१ अगस्त से शुरू होनी है कई छात्र खुश होते है क्योकि वे परीक्षा की तीथि घोषित होने पर ही तैयारी करते है लकिन हम जानते है की बहुत से ऐसे छात्र है जो पहले से कड़ी मेहनत कर रहे है और उन्हें जरूर लाभ मेलगा
एसएससी का पूरा नाम (सिलेक्शन कमीशन बोर्ड ) है जो की अलग अलग ग्रुप में प्रतियोगी परिक्षा करवाता है CGL, CHSL, Steno, JE, CAPF, झट आदि.
- CGL : – COMBINED GRADUATE LEVEL EXAMINATION
- CHSL: – COMBINED HIGHER SECONDARY LEVEL EXAMINATION
- Steno: – Stenography
- JE: – जूनियर इंजिनियर
- CAPF: – Central Armed Police Forces
आज बहुत से अभ्यर्थी किसी न किसी परीक्षा की तैयारी के रहे है और
आज बहुत से अभ्यर्थी किसी न किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे है और नौकरी पाना बहुत मुश्किल हो गया है लेकिन जो मेहनत करता है वो ज़्रूरूर सफल होता है इस लिया हम आपके लिए सुनहरा मौका लाये है की एसएससी की तैयारी कैसे करे
SSC CGL की लिखित परीक्षा एसएससी से सम्बंधित महत्वपूर्ण बिंदु: –
एसएससी की लिखित परीक्षा में दो स्तर होते है टायर I और टायर II
टायर 1 में २०० अंको का पेपर होता है जिसमे सामान्य ज्ञान, क्वॉन्टिटेटिव ऐप्टिट्यूड, जनरल इंटेलिजेंस और इंग्लिश आदि ऑब्जेक्टिव टाइप का पेपर होता है जसमे हर विषय में 50 के प्रश्न होते है और टाइम 75 मिनट होते है और इसमें नेगेटिव मार्किंग होती है हर एक गलत सवाल का १/२ नंबर काट लिया जायेगा.
टायर II में दो पेपर होते है पेपर फर्स्ट १०० नंबर का होता है जिसमे क्वॉन्टिटेटिव ऐप्टिट्यूड का होता है और दूसरा अंग्रेजी का जो की २०० अंको का होगा
एसएससी CGL नवीनतम परीक्षा पैटर्न | कैसे करे तैयारी एसएससी CGL परीक्षा की
- Reasoning
- English
- Math

SSC CGL Prepration Tips
अगर आपको एसएससी CGL की परीक्षा में पास होना है तो आप को सबसे पहले आपको अपने पढ़ने का टाइम टेबल बनाना होगा उसी के अनुसार आप तैयारी के सकते तो बिना टाइम टेबल के आप तैयारी नहीं के सकते तो आपको पहले रणनीति बनानी होगी कौनसी विषय को कितना टाइम देना होगा और किस टाइम पढ़ना होगा ये जरूरी है मैथ, रीज़निंग ये ये वो सब्जेक्ट है जिनको जितना ज्यादा हल करोगे उतना ही सवाल आसान होगा और समझने में आसानी होगी जनरल इंटेलिजेंस एवं न्यूमरिकल एप्टीट्यूड में अंग्रेजी और जनरल अवेयरनेस की अपेक्षा अधिक समय लगते हैं। इस कारण आप कोशिश यह करें कि अंग्रेजी और जनरल अवेयरनेस में समय दें और
एसएससी CGL पढ़ाई के लिए टाइम टेबल कैसे बनायें
जनरल इंटेलिजेंस एवं न्यूमरिकल एप्टीट्यूड में अंग्रेजी मैथ आदि सभी विषयो का एक टाइम बना ले की हर विषय को २ या ३ घंटे पढ़े और हमेशा अभ्यास करना जरूरी है और हर 7 दिन से जो याद करते है उन से एक पेपर बना ले तथा उसे समय सीमा के अनुसार हल करने की कोशिश करे इसे आपको पता लगेगा की कितनी मेहनत और करनी है और ये भी पता लग जायेगा आपको किस विषय में अधिक टाइम लगा तो आप को उस विषय के लिए थोड़ा अधिक टाइम निकलना होगा
अगर आपको परीक्षा पास करनी है तो समय का बहुत ध्यान रखना होगा और इसके लिए आपको मेहनत और निरंतर अभ्यास करते रहना होगा आपके लिए ये महत्वपूर्ण होगा की आप जो भी याद करते हो उन को समय के अनुसार हल करने की कोशिश करे और ये ध्यान में रखे की कई अभ्यर्थी है जो प्रश्न नहीं आता फिर भी उसे हल करते है और अपना समय उसी में निकल जाता है और जो आगे के प्रश्न आते हुए भी हम उन्हें हल नहीं कर पते है तो हमे ऐसा नहीं करना जो प्रश्न समझ में नहीं आता उसे छोड़ देना चाहिए और दूसरा प्रश्न करना चाहिए आप को उस प्रश्न को पहले करना है जो आप को अच्छी तरह से आता है और टाइम बचता है तो फिर उस प्रश्न को करने की कोशिश करनी है
करेंट अफेयर्स की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण बुकलेट/ कैसे तैयारी करें
परीक्षा में करेंट अफेयर्स के प्रश्न बहुत पूछे जाते है इस लिए इन्हे लगातार रोजान १ या २ घंटे पढ़ना होगा कई अभ्यर्थी होते है जो करंट अफेयर्स की तैयारी कुछ दिन पहले करते है और एग्जाम की वक्त उन्हें बड़ी कठिनाई होती है इसलिए हमेशा न्यूज़ पेपर, खेल अंतरराष्ट्रीय, आर्थिक, खेल गतिविधियों एवं पुरस्कार, चर्चित व्यक्ति, स्थल, महत्वपूर्ण तिथियों आदि का नियमित अध्ययन करते रहना होगा और अधिक जानकारी के लिए मार्किट से बहुत गाइड ले आये एनसीईआरटी की पुस्तकों से भारतीय इतिहास, संस्कृति, राज व्यवस्था, भूगोल, अर्थव्यवस्था आदि की जानकारी ले सकते है
एसएससी सीजीएल से संबंधित महत्वपूर्ण बुक/ पुस्तक/ सोल्वड पेपर को हल करे
अगर आप कोचिंग जोइन कर रखी है तो आपको जो नोट्स दिए जाते है उनको घर पर हल करे और कोचिंग क्लास में साप्ताहिक टेस्ट लिए जाते है उनको हल करते रहना चाहिए जिससे आपको याद रहेगा और आप इंटरनेट पर भी एसएससी पेपर सर्च कर सकते हो तथा ऑनलाइन टेस्ट दे सकते हो इसे आपको बहुत फायदा होगा.
SSC CGL के लिए योग्यता/ कौन कर सकता है अप्लाई
अनिवार्य योग्यता -किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक डिग्री हो। डिप्लोमा, ग्रेजुएशन या इंजीनियरिंग के फाइनल इयर में हैं तब भी अप्लाई कर सकते हैं।
- आयु सीमा :- 18-27 वर्ष
- एसएससी सीजीएल में उम्मीदवारों को 3-टियर चयन प्रक्रिया से गुजरना होता है।
- सीजीएल टियर-I: लिखित परीक्षा
- एसएससी सीजीएल टियर-II: मुख्य परीक्षा
- एसएससी सीजीएल टियर-III: कंप्यूटर टेस्ट / कौशल परीक्षण / दस्तावेज सत्यापन

SSC CGL Tier I Tips
SSC CGL से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु महत्वपूर्ण तथ्य
- एसएससी CGL इसकी तैयारी लगभग एग्जाम के 6 महीनें पहले शुरू कर देनी चाहिए।
- परीक्षा से संबंधित अपना पाठ्यक्रम को एकत्र कर लें।
- नियमित ढंग से स्टडी करें, आलस्य को दूर रखें।
- सही समय पर सोना चाहिए नींद पूरी नहीं होगी तो सही पढ़ाई नहीं कर सकते इसलिए स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखे
- आत्मविश्वास तथा मोटिवेशन की कमी न होने दें।
- पहले परीक्षा में पूछें गए प्रश्न-पत्र को हल करके देखें, और जितना समय परीक्षा में दिया जाता है उतने समय में हल करने की कोशिश करें।
- जितने प्रश्न आप हल करेंगे उतना ही आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। अगर आपको जरूरी लगता है तो ही आप कोचिंग का सहारा ले सकते है।
- एग्जाम की तैयारी हेतु इंटरनेट या कंप्यूटर का सहारा ले सकते है।