सरकारी परीक्षा की तैयारी करने के शॉर्ट ट्रिक्स व टिप्स

By | August 31, 2023

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको बतायंगे की सरकारी जॉब के लिए आप को क्या करना होगा और आपको किस तरह तैयारी रनी होगी इसलिए आप हमारे साथ बने रहिये, क्योकि आज कॉम्पिटिशन का दौर बहुत आगे बढ़ चूका है सरकारी नौकरी पाना बहुत मुश्किल हो गया है लेकिन हर व्यक्ति सरकारी नौकरी पाना चाहता है हर व्यक्ति चाहता है वो बैंक में, कोई चाहता है की पुलिस में, आर्मी, आईएएस, आदि में आज के दौर में सरकारी नौकरी मिलना बहुत मुश्किल हो गे है इसलिए हम आपको बताते है कैसे तैयारी करनी है.

कोई भी परीक्षा की तैयारी से पहले अपना लक्ष्य चुने

आपको बात दे की आपको किसी भी एग्जाम की तैयारी करनी से पहले आप को एक लक्ष्य चुनना होगा की आप किस एग्जाम की तैयारी करना चाहते है बिना लक्ष्य के आप सफल नहीं हो सकते,बिना लक्ष्य के आप अपना भविष्य नहीं बना सकते हो और आप में उसकी तैयारी करने का एक जूनून होना चाहिए आप में ये होना चाहिए की आप इस में परफेक्ट हो तभी उसकी तैयारी करनी होगी क्योकि हर जो की तैयारी अलग होती है जैसे कि बैंक टीचर पुलिस IPS आर्मी मिलिट्री इन सब की अलग अलग से तैयारी होती है और सबकी अलग-अलग परीक्षा होती है

टाइम टेबल बनाकर एग्जाम की तैयारी करे

हम आपको बता दे की कितना भी होशियार अभ्यर्थी हो बिना टाइम टेबल सेट किये बिना वह तैयारी नहीं कर सकता है और वह कभी भी एग्जाम क्लियर नहीं कर सकता है क्योकि की आप कोई भी काम करने से पहले टाइम टेबल बनाते हो, इसलिए आप तो एग्जाम की तैयारी कर रहे हो इसलिए आप को कड़ी मेहनत करनी होगी,इसलिए अगर आपको सरकारी नौकरी पाना चाहते हो तो आज से तैयारी में लग जाओ इसलिए हर विषय के लिए अलग अलग टाइम सेट कर पड़ना शुरू करना होगा की किस विषय को कितना टाइम देना होगा ऐसे बिलकुल भी न हो की एक पेपर की तैयारी कर ली और दूसरे पेपर की है की और एग्जाम को क्लियर नहीं कर पाए और आपका सरकारी नौकरी से धीरे धीरे लगाव कम हो जायेगा

सरकारी परीक्षा की तैयारी करने के शॉर्ट ट्रिक्स

शारीरिक एग्जाम के लिए हमेशा फिट रहे

किसी फिजिकल एग्जाम देने से पहले अपने आप को फिट रखना जरूरी है अगर आप आर्मी, आईएएस ,आईपीएस, एयरफोर्स और अनेक परीक्षा में जाना चाहते हो तो आपको फिजिकल फिट होना जरूरी है अपने फिजिकल फिटनेस सही करने के लिए आप किसी भी नजदीकी जिम में जाकर के कसरत कर सकते हैं जिससे कि आपका बॉडी अच्छा हो जाएगा और आपका फिजिकल फिटनेस ही अच्छा हो जाएगा, पुलिस की भर्ती या फिर फौज की भर्ती में आपका फिजिकल फिटनेस बहुत मायने रखता है तो आप अपने फिजिकल फिटनेस पर बहुत ज्यादा ध्यान दें! फिजिकल फिटनेस को अच्छा करने के लिए आप अच्छा खाना पीना खाया हाई प्रोटीन डाइट लें और दूध पिए और रोजाना एक घंटा कसरत करें इससे आपका शरीर हमेशा के लिए ठीक रहेगा

परीक्षा के प्रीवियस ईयर पेपर हल करे

अगर आप पहले एग्जाम दे चुके है तो वो आप पेपर हल के सकते हो तथा आप कोचिंग कर रहे हो तो आप के लिए बहुत बढ़िया है क्योकि आप को जो नोट्स दिए जाते है उनको अच्छी तरह से याद कर ले और जो सप्ताहिक टेस्ट लिए जाते है उनको हल करते रहे दोस्तों यह बहुत ही अच्छा तरीका है सरकारी नौकरी एग्जाम की तैयारी करने का और हम तो कहेंगे कि आप पिछले तीन चार वर्षों के एग्जाम पेपर लाएं और उसे सॉल्व करें, इससे आपका कॉन्फिडेंस ही बढ़ेगा और आपको यह भी पता चल जाएगा कि एग्जाम के दौरान कौन कौन से प्रश्न आपसे पूछे जाते हैं

कोई भी परीक्षा को गंभीरता से न ले परीक्षा की अच्छी से तैयारी करे

हम आपको बता दे की जो भी एग्जाम की आप तैयारी कर रहे हो उसको गंभीरता से न ले हमने कई अभ्यर्थी को देखा है जो एग्जाम से पहले बड़े गंभीर हो जाते है और उनको समज में नहीं आता है की वे क्या करे इसलिए आपको शालीनता से एग्जाम की तैयारी करनी है क्योकि कई अभ्यर्थी बड़ी, बड़ी कोचिंग का सहारा लेते है वहा जो भी पढ़ाया जाता है उसके बाद वो घर पर आकर पढते है उनकी नहीं हम सभी की ऐसी आदत है कोई भी घर पर आकर नहीं पढ़ते है और फिर क्लास में टेस्ट लिए जाते है तो हमारी समज में नहीं आता है और हम इधर उधर की तरफ देख़ते है और इसी कमजोरी की वजह से हम एग्जाम में फेल हो जाते है इसलिए हम को अच्छी तरह से तैयारी करनी होगी

सरकारी परीक्षा की तैयारी करने के शॉर्ट ट्रिक्स व टिप्स

पहले पढाई में मन न लगने के मेरे विचार से कुछ सामान्य कारण ये हो सकते है :-

  • पढाई का उपयुक्त माहौल का न होना ।
  •  पढने का उचित समय का न होना ।
  • पढने के लिए उपयुक्त सामग्री का न होना ।
  •  उचित मार्गदर्शन का न होना ।
  • अन्य कार्यो से व्यवधान ।
  • एकाग्रता की कमी होना ।

                                                                  कैसे करे बिना कोचिंग के रेलवे की तैयारी

परीक्षा में पास होने के महत्वपूर्ण बिंदु निम्न है                           

रिवीजन : –

यदि आपको परीक्षा में पास होना है तो सबसे पहले आपको रिवीजन करने की आदत डालनी होगी, आप जो पढ़ते हो उसका रिवीजन होना जरूरी है, ये नहीं है की आपने एक बार पढ़ लिया और उसे छोड़ दिया और आप दूसरे विषय को पढ़ने लग गए आप के कुछ समझ में नहीं आएगा आप एक पेराग्राफ पढ़िए और रुक जाइये और जो पढ़ा उसे पुनः याद करने की कोशिश करे और आपको जो भी याद है उसे एक अलग नोटबुक में लिखिए बिना पेराग्राफ से देखे इसे आप को पता चल जायेगा की आपने जो याद किया है उसमे से क्या रह गया है और आप उस की अच्छी तरह से तैयारी कर सकते हो

रिवीजन करने की समय सारणी बनाये

रिवीजन करने की समय सारणी का मतलब है की आपने जो भी एक सप्ताह में याद करते हो उसकी एक सारणी बनाइये की आपने क्या याद किया है और उसे पूरा करने के बाद सप्ताह में पूरा रिवीजन कीजिये तो आप को पता चल जायेंगा की आपने जो भी याद किया वह आपको कितना याद है और आपको और क्या करना है कोनसा विषय में आप कमजोर है तो आप उस विषय को आप थोड़ा अधिक टाइम दे तो इसे आपको बहुत लाभ मिलेगा.

                                                                      कैसे करे क्लास 10th परीक्षा की तैयारी

करेंट अफेयर्स की जानकारी के क्या करे

करेंट जनरल नॉलेज की जानकारी की जानकारी के लिए स्तरीय पत्र पत्रिकाओं की साहयता, अंतराष्ट्रीय आर्थिक खेल गतिविधिया चर्चित व्यक्ति, स्थल, तिथियां, पुस्तके आदि का अध्यन करे, और पुरानी पुस्तके अर्थव्यवस्था भूगोल, राजव्यवस्था ये सभी के बारे में पढ़े.

पढ़ाई करते समय निम्न बातो को ध्यान में रखे इसे आपको बहुत लाभ मिलेगा

  • पढाई हमेशा कुर्शी या टेबल पर बैठ क्र ही करे ,बेड पर लेट  कर या बैठ कर न करे क्योकि लेट कर करने नींद आएगी और जो पढ़ा वो सारा निकल जायेगा
  • पढ़ाई करे समय टेलीविजन, रेडिओ या गाना न चलाये और न ही मोबाइल का उपयोग करे
  •  आप पढ़ते हो उसे लिखते जाये इसे आप को याद रहेगा और आपका दिमाग एकग्रता रहेगा.
  •  विषय है उसके छोटे नोट्स बनाये तथा उसके दिन में दो या तीन बारे रिवीजन करे
  • पुराने प्रश्न पत्र के आधार पर उनका टॉपिक बना ले और उनको याद करे
  • संतुलित भोजन करे क्योकि अधिक भोजन से नींद जल्दी आने लगती है और आलस्य होने लगता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *